T20 WC 2021: Shahnawaz Dahani chats with MS Dhoni during training | वनइंडिया हिंदी

2021-10-23 517

Before the match between India and Pakistan, a video is going viral on social media in which Mahendra Singh Dhoni is seen passing through the ground during the practice session of the Pakistan team, the practice ground of the Pakistani team falls in the middle of the way to the hotel. In such a situation, when Dhoni was going towards the hotel via that road, the Pakistani players were surprised to find Dhoni among their loved ones, and pointed towards Dhoni.

भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी पाकिस्तान टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं, होटल जाने के रास्ते के बीच में पाकिस्तानी टीम का प्रैक्टिस ग्राउंड पड़ता है, ऐसे में धोनी जब उस रास्ते से होकर होटल की ओर जा रहे थे तो पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनों के बीच धोनी को पाकर चकित रह गए, और धोनी की ओर इशारा कर दिया।

#T20WC2021 #Dhoni #ShahnawazDahani